Sachin Tendulkar: देखिए – क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का कार कलेक्शन, Ferrari से लेकर BMW तक हैं शामिल….
बीएमडब्ल्यू i8 सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के पास बीएमडब्ल्यू की सबसे प्रमुख स्पोर्ट्स कार कार i8 है जिसकी कीमत 2.54 करोड़ रुपए है. कंपनी की इस कार में एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ साथ 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 520 Nm का टॉर्क और 357bhp की पावर का उत्पादन करता है.
ऑडी Q7 ऑडी Q7 ऑडी की जानी-मानी लग्जरी एसयूवी कार है. सचिन तेंदुलकर के पास इस गाड़ी का नीले रंग का मॉडल उपलब्ध है जिसमें 4.2 लीडर का TDI डीजल इंजन दिया गया है.
बीएमडब्ल्यू M6 ग्रैंड फूंक जब बीएमडब्ल्यू द्वारा इस मॉडल को भारत में लांच किया गया था तब इस कार की पहली डिलीवरी क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को ही दी गई थी.
वाल्वो S80 सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) 2010 में एक वनडे में डबल सेंचुरी बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे तब उन्हें इनाम में वाल्वो S80 मिली थी.
बीएमडब्ल्यू X 5M सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) बीएमडब्ल्यू कंपनी के भारत में ब्रांड एंबेसडर हैं इसलिए उनके पास इस कंपनी की कई सारी कारें हैं. इस कंपनी का X 5M एसयूवी मॉडल्स उन्होंने साल 2002 में खरीदा था.
फेरारी 360 मोडेना फॉर्मूला वन चैंपियन माइकल शूमाकर ने साल 2002 में सचिन तेंदुलकर को फेरारी कार यह मॉडल उपहार में दिया था. लेकिन साल 2011 में उन्होंने इसे बेच दिया. आपको बता दें इस कार के मॉडल पर आधारित एक बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी जिसका नाम फेरारी की सवारी था.
फिएट पालियो कंपनी ने इस मॉडल के लॉन्चिंग पर सचिन को यह कार उपहार में दी थी. यह कार एक चमकीले पीले रंग की गाड़ी थी जिसमें 1.6 लीटर का पेट्रोल इंजन है. साल 2000 के शुरुआती दशक में इस गाड़ी की कीमत ₹500000 थी.
Comments
Post a Comment